पाली : 110 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़े गए दो सगे भाई, तिरपाल के नीचे छिपा था माल

By: Ankur Fri, 25 June 2021 2:34:11

पाली : 110 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़े गए दो सगे भाई, तिरपाल के नीचे छिपा था माल

जिले की रायपुर थाना पुलिस को बीते दिन गुरुवार को तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें पुलिस ने 110 किलो डोडा पोस्त के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने तस्करी में उपयोग में लिया ट्रक भी जब्त की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ से डोडा पोस्त लाना स्वीकार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने चितौड़गढ़ जिले से डोडा पोस्त लाना स्वीकार किया है। चित्तौड़ से डेढ़ से दो हजार रुपए किलो में डोडा पोस्त लाकर उसे यहां चार से पांच हजार रुपए प्रति किलो में बेचा जाता है।

रायपुर थानाप्रभारी मनोज राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार सुबह करीब नौ बजे बर में नाकाबंदी इस दौरान एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में कपड़े के तीन बोरों व एक प्लास्टिक के कट्टे में 110.500 ग्राम डोडा पोस्त मिला। जिस पर झुझुण्ड़ा (जैतारण) निवासी आरोपी ट्रक धर्मेन्द्र पुत्र जालाराम जाट व उसके छोटे भाई दिनेश जाट को गिरफ्तार किया। ट्रक आरोपी धर्मेन्द्र जाट का ही है। ट्रक में तिरपाल के नीचे आरोपियों ने डोडा पोस्त छिपा रखा था। पाली सहित जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में वृद्ध व अधेड़ नशे के रूप में डोडा पोस्त का सेवन करते हैं। इसके चलते रोक के बावजूद भी जिले में अवैध रूप से परिवहन कर डोडा पोस्त लाया जाता है।

ये भी पढ़े :

# पाली : खराब ताले की चाबी बनाने के नाम पर दिया लूट को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज में नजर आए संदिग्ध

# इस खास मौके पर भावुक हुए शाहरुख, लिखा-आधी से ज्यादा जिंदगी आपका मनोरंजन करने में गुजरी…

# श्रीगंगानगर : उनतीस किलो डोडा पोस्त के साथ पुलिस के हथ्ते चढ़े दो तस्कर

# टोंक : कुएं में मिली लापता युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका

# सोसाइटी चेयरमैन को जान से मारने की धमकी के आरोप में एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com